ED Raid @ Govind Singh Dotasara: जयपुर (सच कहूँ/लखजीत/गुरजंट धालीवाल)। गुरुवार की सुबह-सवेरे राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाते हुए एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी ईडी ने राजस्थान में छापेमारी शुरू की। ईडी ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और शिकार आवास पर छापेमारी की शुरूआत की, वहीं दूसरी ओर दौसा के महुआ से कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक ओमप्रकाश हुडला के घर पर भी ईडी ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी रीट भर्ती परीक्षा और अन्य लेनदेन से जुड़ी जानकारी के आधार पर की गई है। ED Raids
गुरूवार सुबह-सुबह ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के लिए मुसीबतें लेकर आई। उनके आवास पर ईडी की कार्रवाई जो हुई है। सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास पर ईडी की टीम सुबह-सुबह ही पहुंच गई। बताया जा रहा है कि पेपर लीक मामले को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। वहीं सीकर में भी पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा के निवास पर ईडी ने कार्रवाई करते हुए घर के बाहर ईडी का जाब्ता तैनात किया हुआ है।
छापेमारी के दौरान डोटासरा घर में ही मौजूद बताए जा रहे हैं। बता दें कि ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेताओं में पहले भी चर्चा हो चुकी है। पिछले दिनों जब ईडी ने कार्रवाई शुरू की थी, तो कैबिनेट के बाद अनौपचारिक बैठक में इसकी चर्चा हुई थी। तब मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा था कि ‘ कांग्रेस और सरकार को इस पर ठोक कर जवाब देना चाहिए’। हालांकि तब गोविंद डोटासरा इस विचार के समर्थक नहीं थे।
ओपी हुड़ला के घर भी पहुंची ईडी | ED Raids
दौसा महवा में ईडी टीम के पहुंचने की खबर है। वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी के पेट्रोल पम्प पर ईडी की छापेमारी की खबर सामने आ रही है। पेट्रोल पम्प पर ईडी की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। बता दें कि ओपी हुड़ला महवा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं, पूर्व में वे दो बार विधायक रह चुके हैं। एक बार भाजपा से तो दूसरी बार निर्दलीय विधायक बने। पिछले दस साल से ओपी हुड़ला महवा से विधायक हैं। अब ईडी की जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा। ED Raids
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election 2023: ”महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर व हर साल 10 हजार मिलेंगे”