ब्लैक से व्हाइट का खेल, लालू की बेटी-दामाद से ED की पूछताछ जारी

Lalu Prasad Yadav, ED, Inquiry, Money Laundering Case, Raid

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिवार के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं । लालू यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआई के छापे के एक दिन बाद शनिवार को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ( ईडी) ने उनकी बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष से जुड़े तीन ठिकानों पर छापे डाले।

ED के अधिकारी 5 घंटे से ज्यादा समय से मीसा और उनके पति से पूछताछ भी कर रहे हैं। आरोप है कि मीसा और उनके पति शैलेश ने मनी लॉन्ड्रिंग की है। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ED की छापेमारी की गई है।

ईडी ने शनिवार सुबह मीसा भारती और शैलेश के तीन ठिकानों पर छापे डाले जिसमे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के नजदीक बिजवासन का फार्महाउस भी शामिल था तथा इसके अलावा सैनिक फार्म और घिटोरनी के ठिकाने भी हैं।

8000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग

8000 करोड़ के ब्लैकमनी से व्हाइट करने के मामले मे जांच चल रही है जिसके अंतर्गत दिल्ली के बिजवासन और सैनिक फार्म इलाके में मीसा के फार्म हाउसों पर छापेमारी हो रही है। ED को शक है कि कारोबारी बीरेंद्र जैन और सुरेंद्र कुमार जैन ने करीब 8000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की है।

मीसा भारती और उनके पति से आयकर विभाग ने पहले भी पूछताछ की है तथा  इससे पहले 16 मई को इनकम टैक्स ने लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापे बेनामी संपत्ति के मामले में मारे गए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।