Delhi Election 2025: नई दिल्ली, (एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा चुनाव शुरू होने को हैं लेकिन उससे ठीक पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शराब नीति मामले में केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी ईडी को दे दी है। Arvind Kejriwal News
प्राप्त जानकारी के अनुसार एलजी ने एक्साइज घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी ईडी को दे दी है। उल्लेखनीय है कि ईडी ने इससे पहले भी 21 मार्च को दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और मई में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।
मनीष सिसोदिया को एक्साइज शुल्क घोटाले का मास्टरमाइंड बताया
अपनी अंतिम जांच रिपोर्ट में, ईडी ने अरविंद केजरीवाल के साथ ही मनीष सिसोदिया को एक्साइज शुल्क घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल और सिसोदिया ने साउथ लॉबी की मदद के लिए एक्साइज ड्यूटी नीति 2021-22 में बदलाव किए, जिसने कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी। 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में से ‘आप’ ने 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार में किया था।
वर्णनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस महीने की शुरूआत में केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए उपराज्यपाल से मंजूरी मांगी थी, क्योंकि उसे आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में भारी स्तर का भ्रष्टाचार मिला था। इस मुद्दे पर अब आप नेता मनीष सिसोदिया का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि एलजी विनय सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो ईडी उस मंजूरी की कॉपी क्यों नहीं दिखा रही? यह साफ है कि यह खबर झूठ और गुमराह करने वाली है। बाबासाहेब के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जुमलेबाजी बंद करो और दिखाओ कहां है ईडी को मुकदमा चलाने के लिए दी गई मंजूरी? Arvind Kejriwal News
UP Suicide News: अपने 3 मासूमों संग फांसी पर झूलती मिली महिला! पुलिस जुटी जांच में!