आर्थिक आँकड़े तय करेंगे बाजार का रुख

Stock Market, Sensex

आने वाले सप्ताह में वाहनों की बिक्री के आँकड़े भी आॅटो कपंनियाँ निजी तौर पर जारी करेंगी

बीते सप्ताह सिर्फ चार दिन ही कारोबार हुआ (Dmestic stock market)

नई दिल्ली (एजेंसी)। घरेलू शेयर बाजार के बीते सप्ताह रिकॉर्ड स्तर से फिसलने के (Dmestic stock market) बाद आने वाले सप्ताह में इनका रुख विभिन्न आर्थिक आँकड़ों से तय होगा आने वाले सप्ताह में आठ बनुियादी उद्योगों के उत्पादन के आँकडे जारी होने हैं। साथ ही वाहनों की बिक्री के आँकड़े भी आॅटो कपंनियाँ निजी तौर पर जारी करेंगी। विनिर्माण क्षेत्र का खरीद प्रबंधक सूचकांक 0़2 जनवरी को आएगा। इन सबका असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है। बीते सप्ताह बुधवार को क्रिसमस के अवकाश के कारण बाजार में चार दिन ही कारोबार हुआ जिनमें तीन दिन गिरावट का और शुक्रवार को तेजी रुख रहा। आलोच्य सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 106.14 फिसलकर सप्तहांत पर 41,575.14 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26 अंक यानी 0.21 फीसदी टूटकर 12,245.80 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में निवेशकों ने शुद्ध रूप से लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 93.25 अंक यानी 0.63 अंक चढ़कर सप्ताहांत पर 14,929.22 अंक पर और स्मॉलकैप 166.66 अंक यानी 1.21 की बढ़त के साथ 13,547.81 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुआ।

विदेशों में कच्चे तेल में रही तेजी (Dmestic stock market)

सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर गत सप्ताह हरे निशान में और शेष 14 के लाल निशान में रहे। विदेशों में कच्चे तेल में रही तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे ज्यादा 3.58 फीसदी का नुकसान उठाया जबकि बजाज फाइनेंस के शेयर सर्वाधिक 2.85 फीसदी चढ़े। बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र की अन्य कंपनियों में एचडीएफसी बैंक में 1.64 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.47 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक में 0.18 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं, बजाज फाइनेंस के शेयर 2.85 फीसदी, एक्सिस बैंक के 2.84, इंडसइंड बैंक के 2.44, एचडीएफसी के 1.65 और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 0.65 फीसदी चढ़े।

मारुति सुजुकी में 1.26 प्रतिशत की तेजी (Dmestic stock market)

आईटी एवं टेक कंपनियों में मिलाजुला रुख रहा। इंफोसिस के शेयर 0.66 प्रतिशत चढ़े जबकि टीसीएस में 1.10 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 0.58 फीसदी और टेक महिंद्रा में 0.43 फीसदी की गिरावट रही। सेंसेक्स में शामिल वाहन निमार्ता कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा की 0.14 प्रतिशत की गिरावट के अलावा अन्य सभी के शेयर साप्ताहिक बढ़त में रहे। हीरो मोटोकॉर्प में 2.21 प्रतिशत, बजाज आॅटो में 1.32 और मारुति सुजुकी में 1.26 प्रतिशत की तेजी देखी गयी।

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान अन्य कंपनियों में आईटीसी के शेयर 1.78 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट के 1.40, नेस्ले इंडिया के 1.22, सनफार्मा के 1.03, एलएंडटी के 0.96 और टाइटन के 0.90 फीसदी लुढ़के जबकि ओएनजीसी में 2.64 प्रतिशत, एनटीपीसी में 1.96, टाटा स्टील में 1.85, पावर ग्रिड में 1.61, एशियन पेंट्स में 0.80, भारती एयरटेल में 0.40 और हिंदुस्तान यूनिलिवर में 0.15 प्रतिशत की बढ़त में रहे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।