राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके

Earthquake

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिछले 40 दिनों में यह चौथी बार झटके लगे हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.2 मापी गई है जो बहुत ज्यादा नहीं है। कोरोना वायरस लॉकडाउन में ही दिल्ली-एनसीआर को अब तक चार बार भूकंप के झटके लग चुके हैं। इससे पहले राजधानी दिल्ली में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी) के अनुसार राजधानी में रविवार को अपराह्न एक बजकर 45 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गया।

  • भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गयी।
  • 12 अप्रैल को भी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद भूूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
  • रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.7 आंकी गयी।
  • भूकंप के झटके महसूस होते ही राजधानी के लोग अपने घरों से बाहर आ गए।
  • किसी तरह के जानमाल के हानि की कोई रिपोर्ट नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।