Earthquake in Uttarakhand : नैनीताल (एजेंसी)। नेपाल सीमा से सटे उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर में शनिवार को तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इससे लोगों में दहशत फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूंकप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.8 रही। भूकंप का केन्द्र नेपाल का काठमांडू रहा। सतह से इसकी गहराई दस किमी नीचे बताई जा रही है। सुबह लगभग 03.59 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। उस समय लोग गहरी नींद में सो रहे थे। पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेश महर ने भूकंप के झटकों की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। Earthquake
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने जीता दिल!