अंडर-19 विश्व कप मैच में महसूस हुए भूकंप के झटके

Earthquake in Philippines

पोर्ट आॅफ स्पेन (एजेंसी)। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में जिÞम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच चल रहे मैच में एक विचित्र घटना हुई। जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी के दौरान पोर्ट आॅफ स्पेन के तट पर आए भूकंप के झटके क्वींस पार्क ओवल मैदान पर महसूस हुए। हालांकि इसका मैच पर कोई असर नहीं हुआ, कॉमेंटेटरों ने महसूस किए गए झटकों का वर्णन किया। आयरलैंड के स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रÞीज छठे ओवर की पांचवीं गेंद डाल रहे थे जब मैच का प्रसारण कर रहा कैमरा जोर-जोर से हिलने लगा। खेल को रोका नहीं गया और बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने मिड आॅफ की दिशा में रक्षात्मक शॉट खेला। अगली ही गेंद को उन्होंने चौके के लिए भेज दिया जैसे कि कुछ हुआ ही न हो। जैसे ही कैमरा हिलने लगा, मैच पर कॉमेंट्री कर रहे ऐंड्रयू लियोनार्ड ने कहा, “मुझे लगता है कि धरती कांप रही है। जी हां, सच में भूकंप आया है।

ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बगल से कोई ट्रेन गुजर रही हो लेकिन क्वींस पार्क ओवल का पूरा मीडिया सेंटर हिल रहा था।” इन झटकों ने मैच के प्रसारण में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं डाली। अपने-अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने के बाद यह दोनों टीमें प्लेट-लीग में 9-12वें स्थान के लिए जद्दोजहद कर रही हैं। 31 जनवरी को प्लेट लीग का फाइनल मुकाबला भी पोर्ट आॅफ स्पेन में खेला जाना है जिसके लिए यह दोनों टीमें अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। वेस्टइंडीज के चार देश इस प्रतियोगिता की सह-मेजबानी कर रहे हैं। 5 फरवरी को एंटीगा में सुपर लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।