मॉस्को। रूस के कमचातका प्रायद्वीप के तट पर शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए है। रूस की एकेडमी ऑफ साइंसेज (जीएस आरएएस) की क्षेत्रीय शाखा ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। जीएस आरएएस के प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को तड़के आए भूकंप का केन्द्र ओखोटस्क सागर में 162 किलोमीटर ऊस्त-बोल्शेर्सेट के दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है और कोई सुनामी की चेतावनी घोषित नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि कमचातका एक भूकंप सक्रिय क्षेत्र में स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।