नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर समेत समूचा उत्तर भारत शुक्रवार रात को आए भूकंप के तेज झटकों से कांप उठा। ये झटके 10 बजकर 31 मिनट पर राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर समेत समूचे उत्तर भारत में महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता के घबराकर कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए। पंजाब के अमृतसर में भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है। भूकंप को लेकर दिल्ली बहुत संवेदनशील है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाके को भूवैज्ञानिकों ने जोन 4 में रखा है। इस क्षेत्र में 7.9 तीव्रता तक का भूकंप आ सकता है। जिससे व्यापक तौर पर जनहानि संभव है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद था और भूकंप की तीव्रता 7.5 रिएक्टर स्केल थी 15 सेकंड तक भूकंप रहा।
हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला सहित हरियाणा, पंजाब दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। राज्यभर में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि देर रात करीब 22 बजकर 34 मिनट और 40 सैकिंड भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई। सिंह ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र पंजाब के अमृतसर सीमा पर 31.57 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 75.09 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था जो जमीन की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में स्थित था। भूकंप के झटकों से लोग सहम गए और कई जगह लोग अपने घरों से भी बाहर निकल आए। अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।