शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर (Kinnaur Himachal)जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार को अपराहन भूकम्प के हलके झटके महसूस किए गए। भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 दर्ज की गई। मौसम विभाग के प्रभारी मनमोहन सिंह ने भूकम्प की पुष्टि इसकी तीव्रता की जानकारी देते हुए बताया कि इसका केंद्र में 31.8 डिग्री अक्षांश उत्तर और 78.5 डिग्री देशांतर पूर्व में के किन्नौर की पहाड़ियों की दस किलोमीटर की गहराई में था। उल्लेखनीय है कि भारत-तिब्बत सीमा पर पर्वतीय श्रंखला से घिरा किन्नौर जिला उच्च भूकम्प सम्भावित क्षेत्रों में आता है जहां सतलुज नदी पर नाथपा झाकड़ी और वांगतु जैसी अनेक पनविद्युत परियोजनाएं स्थित हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।