शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूकंप (Earthquake) दर्ज किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 आंकी गई और इसका केन्द्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप रात दो बजे के आसपास आया। उल्लेखनीय है कि हिमाचल भूकंप की दृष्टि से सिस्मिक जोन चार और पांच में आता है। कांगड़ा, चंबा, लाहौल, कुल्लू और मंडी भूकंप की दृष्टि से सबसे अति संवेदनशील क्षेत्र हैं। Himachal Earthquake
यह भी पढ़ें:– इस साल मध्यप्रदेश, पंजाब, यूपी और राजस्थान में हरियाणा से ज्यादा जली पराली