-
पोक में भारी तबाही, सड़कें फटीं
-
भूकंप की तीव्रता 6.3 रिक्टर स्केल पर मापी गई
-
लोग निकले घरों से
नई दिल्ली (एजेंसी)।
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गयी। भूकंप का केंद्र भारत-पाकिस्तान (जम्मू-कश्मीर) सीमा पर 32.9 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 73.7 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 40 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके के बाद बहुमंजिली इमारतों में रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। इससे जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
पीओके के जाटलान इलाके में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है, जो कि मीरपुर के करीब है। शुरूआती खबरों के मुताबिक पीओके में भूकंप से भारी तबाही मची हुई है। वहां सड़कें बीच से फट गई हैं। गाड़ियां पलट गईं। 50 लोगों के घायल होने की खबर है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि भूकंप से फिलहाल राज्य में किसी नुकसान की खबर नहीं है। इसके अलावा चंडीगढ़, अम्बाला, पानीपत, अमृतसर, लुधियाना समेत पंजाब और हरियाणा के तमाम शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।