पश्चिम तुर्की में भूकंप ने मचाई तबाही

Earthquake devastation in West Turkey

भुकंप की तीव्रता 6.6 

अंकारा। पश्चिमी तुकी  के इजमिर शहर में शुक्रवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसकी वजह से इमारतों और अन्य भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है। शहर के महापौर कार्यालय ने यह जानकारी दी है। महापौर कार्यालय प्रवक्ता ने बताया कि भूकंप के झटके इजमिर शहर में महसूस किए गए और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 आंकी गई है। इससे पहले राष्ट्रीय आपदा और आपात प्रबंधन कार्यालय ने भी भूकंप की यही तीव्रता बताई थी। इसका अधिकेन्द्र इजमिर शहर के समीप सेफरलिसियर में दर्ज किया गया है। भूकंप के कारण अनेक मकानों और इमारतों को काफी नुकसान हुआ है। सरकारी प्रसारक एनटीवी ने बताया कि हमें बुका ,बेराक्ली और बोरनोवा जिले में अनेक इमारतों को नुकसान होने की जानकारी मिली है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।