भूकंप के दोहरे झटकों से हिला जापान

Earthquake

अधिकतम तीव्रता 6.3, सुनामी का खतरा नहीं

जापान (एजेंसी)। जापान शुक्रवार को भूकंप के दोहरे झटकों से हिल गया। ये झटके देश के दक्षिणी हिस्‍से में दर्ज किए गए। यूनाइटेड स्‍टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जापान के दक्षिण पूर्व स्थित क्यूशू द्वीप के मियाजाकी प्रांत की राजधानी मियाजाकी-शी से 44 किलोमीटर दूर था। भूकंप का पहला झटका सुबह 07.43 बजे आया जिसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 5.6 दर्ज की गई।

इसके कुछ ही देर बाद इसी क्षेत्र में सुबह 8.48 बजे भूकंप का दूसरा झटका आया जिसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 6.3 मापी गई। फ‍िलहाल, भूकंप से किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि इससे समुद्र के जलस्‍तर में मामूली बदलाव दिखाई दे सकता है। हालांकि, सुनामी का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।