Earthquake : 7.5 की तीव्रता के भूकंप से हिली धरती, सुनामी से धरती में समा सकती है दुनिया!

Earthquake

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आज यानि 3 अप्रैल दिन बुधवार को 7.5 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से जापान की धरती बुरी तरह से हिल गई है, इस जबरदस्त भूकंप के झटकों के बाद से ही जापान के ओकिनावा के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। एहतियात के तौर पर जापान के ओकिनावा के मुख्य हवाई अड्डे ने अपनी उड़ानें रद्द कर दीं।

जापान और फिलीपींस के द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी | Earthquake

भूकंप के इस जबरदस्त झटके को देखते हुए जापान ने ओकिनावा के दक्षिणी प्रान्त के तटीय क्षेत्रों के लिए स्थानीय जगह छोड़ने की सलाह दे डाली है। जाकि जान-माल की कोई हानि न हो। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी की मानें तो जापान के दक्षिण-पश्चिमी तट के बड़े क्षेत्रों में 3 मीटर तक की सुनामी लहरें आ सकती है, जिससे भारी नुकसान होने की संभावना है। इस जबरदस्त भूकंप की तीव्रता 7.5 बताई गई है। इसके साथ ही ताइवान के तटवर्ती इलाके में 7.2 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से राजधानी ताइपे भी कंपकपा गई जिसको देखते हुए दक्षिणी जापान और फिलीपींस के द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। Earthquake

इस धरती को हिला देने वाले भूकंप के झटकों के बाद से ताइपे के कई हिस्सों में बिजली छूमंतर हो गई और ताइवान टेलीविजन स्टेशनों ने भूकंप के केंद्र के पास हुआलिएन में गिरी हुई इमारतों के फुटेज शेयर किए। रिपोर्ट्स की मानें तो मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना है। भूकंप इतना जबरदस्त था कि उसका असर शंघाई तक महसूस किया गया। फिलीपींस सीस्मोलॉजी एजेंसी ने चेतावनी जारी करते हुए कई प्रांतों के तटीय क्षेत्रों के निवासियों को ऊंचे स्थानों पर चले जाने की अपील की है। भूकंप के बाद से ही बचाव कार्य जारी हैं, जापानी अधिकारी इस भयानक भूकंप से हुए नुकसान और सुनामी के संभावित खतरे का आकलन करने में लग गए हैं। Earthquake

पुलिसकर्मी शंकर लाल की सूचना बनी मानसिक विक्षिप्त उत्तराखंड के ललित का सहारा