Income Tax News: सरसा (सच कहँू न्यूज)। सैलून संचालक को 37.87 करोड़ के इनकम टैक्स के नोटिस मामले में खुलासा हुआ है। सरसा के अलीमोहम्मद गांव के रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि वह पिछले 10 साल से सैलून चला रहा है। 29 मार्च को वह दुकान पर नहीं था। इसी दौरान डाकिया पास की दुकान में उसके नाम का लिफाफा दे गया। उसे कह गया कि राकेश को दे देना। जब वह दुकान पर लौटा तो पड़ोसी दुकानदार ने उसे यह लिफाफा थमा दिया। दुकानदार ने जो लिफाफा उसे दिया, उस पर राकेश कुमार नाम लिखा था। अंदर खोल कर देखा तो सब कुछ अंग्रेजी में था। Haryana News
चूंकि वह 5वीं तक ही पढ़ा है इसलिए वो इसे पढ़ और समझ नहीं पा रहा था। उसने ये पत्र अपने किसी जानकार को दिखाया। जानकार ने उसे बताया कि 37 करोड़ 87 लाख 61 हजार 561 रुपए इनकम टैक्स जमा करना है। उसे लगा कि यह किसी और का होगा। इस पर जानकार ने उसे बताया कि नोटिस में तुम्हारा और तुम्हारे पिता का नाम है। राकेश ने बताया कि सरसा में सांगवान चौक पर धनी एप के नाम से कंपनी थी। वहीं से 2020-21 में 10 हजार रुपए का लोन लिया था। उस लोन के 12 हजार रुपए भर दिए हैं, उसका नो ड्यूज भी है।
घर की हालत भी खस्ता, कच्चा मकान | Haryana News
वहीं से कोई कागज किसी को बेचकर फर्जी फर्म तैयार कर ली। उसका घर भी पंचायती जमीन पर 5-6 मरला जगह में बना है। घर की हालत भी खस्ता है। दो कमरों का मकान है और बाकी कच्चा है। इस घर के अलावा कोई भी जमीन जायदाद नहीं है। वह रोजाना 500 रुपए कमाता है। घर का खर्च ही मुश्किल से चलता है। पिता नरसी राम सिलाई का काम करते हैं और माता मेवा देवी और पत्नी सुनीता गृहिणी हैं। उसके 2 बच्चे हैं। सब इस नोटिस को लेकर चिंतित हैं। राकेश कुमार ने साल 2020 में सरसा में धनी ऐप से 10 हजार रुपए का लोन लिया था। उसने लोन के पूरे पैसे भर दिए थे।
लोन लेते वक्त उसने जो डॉक्यूमेंट दिए थे, उनका मिसयूज किया गया
लोन लेते वक्त उसने जो डॉक्यूमेंट दिए थे, उनका मिसयूज किया गया और गुरुग्राम में उसके नाम से फर्जी फर्म खोल ली गई। साल 2020 में गुरुग्राम इनकम टैक्स के अधिकारी सर्च वारंट लेकर उसके पास पहुंचे थे। अधिकारियों ने उसे बताया कि हिमांशु नाम से फर्म खोली गई है। एड्रेस राकेश के नाम पर है। राकेश को गुरुग्राम ले जाया गया। वहां अधिकारियों ने उसे कहा कि तुम्हारे साथ फ्रॉड हुआ है। साइन कराने के बाद जांच की बात कहकर छोड़ दिया गया। अब 5 साल बाद फिर सरसा इनकम टैक्स की ओर से उसे नोटिस जारी किया गया। राकेश ने इस बार नोटिस मिलने के बाद नाथुसरी चौपटा थाने में शिकायत दी है।
पुलिस ने उसे आज परिवार के साथ थाने में बुलाया है। राकेश कुमार ने बताया कि उसे 2020 में ही फ्रॉड के बारे में पता चल गया था। वह तुरंत सरसा के सांगवान चौक स्थित धनी ऐप के ऑफिस में पहुंचा। वहां उसने अपने सभी डॉक्यूमेंट जुटाए और नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी ले लिया, ताकि आगे जरूरत पडऩे पर काम आए। वहीं से पता चला कि किसी कर्मचारी ने उसके डॉक्यूमेंट किसी को दे दिए। इन्हीं के आधार पर गुरुग्राम में फर्जी फर्म बनाकर काम शुरू कर लिया। उसका 37.87 करोड़ टैक्स बकाया है। इसलिए आयकर विभाग ने टैक्स भरने के लिए नोटिस जारी किया। Haryana News
पुलिस स्टेशन के निकट शौचालय में मृत मिला युवक, पुलिस प्रशासन दंग!