E sankalp Letters: जिला कलक्टर ने किया ई-संकल्प सम्मान पत्र पोर्टल का विमोचन
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने बुधवार को ई-संकल्प सम्मान पत्र का बटन दबाकर विमोचन किया। निर्वाचन विभाग ने विद्यार्थियों के माध्यम से संकल्प पत्र भरवाने के निर्देश दिए थे, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। ऑनलाइन से पहले संकल्प पत्र को ऑफलाइन भरवाने की व्यवस्था थी, जो बहुत जटिल और लंबी प्रक्रिया है। जिसमें आंकड़ों का संधारण करना भी जटिल था। इसी प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार सिहाग के प्रयासों से सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की टीम ने संकल्प पत्र का ऑनलाइन ई-संकल्प सम्मान पत्र के रूप में zilahanumangarh.in पोर्टल पर विकल्प तैयार किया। Hanumangarh News
हनुमानगढ़ बना प्रदेश में नवाचार वाला पहला जिला
इसमें विद्यार्थी और आम नागरिक भी मतदान करने का संकल्प ले सकते हैं। ऑनलाइन संकल्प लेने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से एक प्रमाण पत्र जारी होगा। जिसे डाउनलोड किया जा सकता है। संकल्प पत्र को ऑनलाइन कर ई-संकल्प सम्मान पत्र के रूप में जारी करने वाला हनुमानगढ़ पूरे प्रदेश में पहला जिला बन गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि जिले के अधिक से अधिक नागरिक एवं विद्यार्थी zilahanumangarh.in पोर्टल पर जाकर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ लें और पोर्टल पर ई-संकल्प पत्र भरकर अपना ई-संकल्प सम्मान प्रमाण पत्र डाउनलोड करें। Hanumangarh News
जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि ई-संकल्प पत्र का उद्देश्य आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करना और चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करवाना है। ई-संकल्प सम्मान पत्र पोर्टल विमोचन के मौके पर जिला कलक्टर सहित सूचना एवं प्रौद्योगिकी संयुक्त निदेशक योगेंद्र कुमार, एपीआरओ राजपाल लंबोरिया, स्वीप सदस्य पदमेश सिहाग, प्रोग्रामर सतवीर सिंह, निर्वाचन शाखा से सूचना सहायक तरसेम सिंह, उत्कर्ष आदि मौजूद रहे।
ई-संकल्प पत्र को भरने की प्रक्रिया | Hanumangarh News
डीओआईटी संयुक्त निदेशक योगेंद्र कुमार ने बताया कि ई-संकल्प पत्र को भरने के लिए सर्वप्रथम संकल्पकर्ता विद्यार्थी है या नागरिक यह चयन करना है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र का चयन करने के पश्चात ब्लॉक व ग्राम पंचायत का चयन किया जाएगा। अगर मतदान संकल्प पत्र भरने वाला विद्यार्थी है तो शैक्षणिक संस्थान का चयन किया जाएगा अन्यथा व्यवसाय का विकल्प भरा जाएगा। संकल्पकर्ता का नाम व पिता का नाम दर्ज करना होगा। संकल्पकर्ता अपने परिवार के सभी सदस्यों को भी इसमें जोड़ सकता है। एड वॉटर पर क्लिक करने पर परिवार के सभी मतदाताओं के नाम तथा नम्बर दर्ज कर उनका मतदान संकल्प पत्र भरा जा सकता है। इसी पोर्टल पर ब्लॉकवार और जिलावार कुल भरे गए मतदान संकल्प पत्र व मतदाताओं की संख्या प्रदर्शित की गई है। E sankalp Letters
यह भी पढ़ें:–Rajasthan Assembly Elections: चुनावी सरगर्मियां तेज, मोदी, खड़गे एवं राहुल की होगी जनसभाएं