शहर में ई-रिक्शा स्टैंड के लिए जगह उपलब्ध करवाने की मांग दोहराई
E-rickshaw drivers protests: हनुमानगढ़। शहर में ई-रिक्शा स्टैंड के लिए जगह उपलब्ध करवाने की मांग उठी है। शुक्रवार को ई-रिक्शा चालकों ने जिला कलक्ट्रेट के समक्ष विरोध-प्रदर्शन कर मांग के संबंध में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ई-रिक्शा यूनियन के प्रधान नक्षत्रसिंह के अनुसार शहर में ई-रिक्शा खड़े करने के लिए कोई स्टैंड नहीं है। अगर ई-रिक्शा चालक जंक्शन शहर में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सब्जी मण्डी, शहीद भगतसिंह चौक सहित अन्य जगहों पर ई-रिक्शा खड़ा कर सवारी उठाते हैं तो ऑटो चालक उनके साथ विवाद करते हैं और सवारी उतारने व बैठाने नहीं देते। Hanumangarh News
ई-रिक्शा इधर-उधर रोकने के कारण ट्रैफिक पुलिस कर्मी उनका चालान काट देते हैं। इस विवाद से बचने के लिए ई-रिक्शा स्टैंड के लिए शहर में जगह उपलब्ध करवाई जाए। अगर ई-रिक्शा खड़े करने के लिए स्टैंड की जगह मिल जाती है तो रोजाना होने वाला विवाद भी नहीं होगा। आमजन को भी परेशानी नहीं होगी। Rajasthan News
ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि यदि ई-रिक्शा स्टैंड के लिए जगह उपलब्ध नहीं करवाई जाती है तो शहर में बने ऑटो स्टैंड भी निरस्त किए जाएं। ई-रिक्शा चालकों ने ज्ञापन के जरिए शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सब्जी मण्डी, शहीद भगतसिंह चौक व कोर्ट गेट नम्बर तीन पर ई-रिक्शा स्टैंड के लिए जगह निर्धारित करने की मांग की। इस मौके पर कतर सिंह, गोपीसिंह सहित कई अन्य ई-रिक्शा चालक मौजूद थे। Hanumangarh News
भाभी ने ननद पर ईंट-पत्थर बरसाए, भाभी के खिलाफ हुई ये कार्रवाई