ई-रिक्शा चालकों ने की अलग से स्टैंड के लिए जगह उपलब्ध करवाने की मांग
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ई-रिक्शा चालकों ने टेम्पो चालकों पर नाजायज रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने ई-रिक्शा खड़े करने के लिए अलग से जगह उपलब्ध करवाने की मांग प्रशासन से की। इस संबंध में ई-रिक्शा चालकों ने जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग से मुलाकात कर उन्हें मांगपत्र सौंपा। Hanumangarh News
अनिल कुमार ने कहा कि वह ई-रिक्शा चलाता है। जंक्शन क्षेत्र में करीब 250 ई-रिक्शा हैं। टेम्पो चालकों की गुंडागर्दी के कारण वे बड़े परेशान हैं। टेम्पो चालकों की ओर से ई-रिक्शा में सवारी नहीं बैठाने दी जाती। गाली-गलौज की जाती है। रास्ते में रोककर मारपीट करते हैं और सवारी उतरवाकर टेम्पो में बैठा लेते हैं। यह आए दिन की बात हो गई है। उनके पास कमाने का कोई अन्य जरिया भी नहीं है। आज अपनी समस्या से जिला कलक्टर को अवगत करवाया है। अंजली ने कहा कि वे भी ई-रिक्शा चलाती है। जब वे जंक्शन बाजार से सवारी ले जानी लगी तो टेम्पो चालकों ने कहा कि वह सवारी ले जाए लेकिन सवारियों का किराया उन्हें दे जाए। Hanumangarh News
अंजली ने कहा कि इस तरह टेम्पो चालक रोजाना परेशान करते हैं। अगर वे सवारियां नहीं उठाएंगे तो अपने ई-रिक्शा की किश्त कैसे भरेंगे। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों के लिए अलग से स्टैंड की जगह उपलब्ध करवाने की मांग की। इस मौके पर मनोज पाठक सहित कई अन्य ई-रिक्शा चालक मौजूद थे। E-Rickshaw Driver
उधर, टेम्पो यूनियन के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश जैन ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों ई-रिक्शा चालकों से बात कर कहा था कि वे सहमति से नम्बर वाइज टेम्पो के साथ चल सकते हैं। साथ ही कहा था कि उन्हें जंक्शन-टाउन शहर में टेम्पो चालकों को मिले हुए परमिट पर नहीं चलने दिया जाएगा। शहर के अंदर चलने के लिए उन्हें नहीं रोका जाएगा। लेकिन ई-रिक्शा चालक इस व्यवस्था के तहत चलने को राजी नहीं। उल्टा टेम्पो चालकों से विवाद करते हैं। मिल-बैठकर समस्या का समाधान हो सकता है।
यह भी पढ़ें:– Titanic Submarine News: टाइटैनिक को देखने समुंद्र में गए थे 5 अरबपति, आखिरी घंटे में क्या हुआ, अंत देखकर कांपी पूरी दुनिया ?