E-rickshaw Drivers Protest: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन बस स्टैंड में शुक्रवार को अपने रिश्तेदारों को लेने पहुंचे ई-रिक्शा चालक के साथ टैम्पो चालक का विवाद हो गया। आरोप है कि टैम्पो चालक ने ई-रिक्शा चालक के साथ गाली-गलौज व मारपीट की और लट्ठ से वार कर चोटें मारी। इसका पता चलने पर ई-रिक्शा चालक आक्रोशित हो गए। उन्होंने जंक्शन पुलिस थाना के बाहर विरोध-प्रदर्शन करते हुए टैम्पो चालकों की गुंडागर्दी पर लगाम लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से की। साथ ही मुकदमा दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाना में परिवाद सौंपा। Hanumangarh News
ई-रिक्शा यूनियन प्रधान इकतर सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा चालक कालू पुत्र धर्म सांसी निवासी वार्ड 56, सुरेशिया शुक्रवार सुबह जंक्शन बस स्टैंड से अपने रिश्तेदारों को लेने के लिए गया था। तभी वहां आए टैम्पो चालक संजू निवासी सुरेशिया ने ई-रिक्शा चालक कालू के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। लट्ठ से वार किए। इससे ई-रिक्शा चालक के चोटें लगी। संजू ने कालू को धमकी दी कि दोबारा बस स्टैंड पर ई-रिक्शा लेकर आया तो जान से मार दूंगा व ई-रिक्शा को आग लगा दूंगा। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तो संजू अपना टैम्पो छोडक़र वहां से भाग गया। इकतर सिंह के अनुसार इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।
ई-रिक्शा चालकों को आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा
टैम्पो चालकों से समझाइश भी की गई लेकिन उनकी दादागिरी जारी है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए परिवाद पेश किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि टैम्पो चालकों की दादागिरी पर लगाम न लगी तो ई-रिक्शा चालकों को मजबूरन जाम लगाने सहित अन्य आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा। ई-रिक्शा चालक विपिन कुमार ने आरोप लगाया कि उनका टैम्पो चालकों के साथ कोई विवाद नहीं है। लेकिन टैम्पो चालक गुंडागर्दी करते हुए उन्हें सवारियां नहीं उठाने देते।
टैम्पो स्टैंड के आसपास ई-रिक्शा खड़े नहीं करते। अगर कोई ई-रिक्शा चालक सवारी ले जाता है तो उसे धमकाया जाता है कि उसने उनकी सवारी उठाई है। गाली-गलौज कर सवारी को ई-रिक्शा से उतार लिया जाता है। मारपीट तक करते हैं। इससे ई-रिक्शा चालकों को शर्मिंदा होना पड़ता है। कई बार जिला कलक्टर और जिला परिवहन अधिकारी को अवगत करवाया गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि या तो स्टैंड समाप्त कर दिए जाएं या फिर उन्हें भी ई-रिक्शा खड़े करने के लिए स्टैंड की जगह निर्धारित की जाए। Hanumangarh News
10th Result 2024: दीपिका 92.69 प्रतिशत अंक के साथ रही प्रथम