घायल को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में करवाया भर्ती | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय नई आबादी निवासी एक ई-रिक्शा चालक (E-Rickshaw) को गत दिवस एक तेजगति कार चालक ने उस समय टक्कर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया जब वह अपने ई रिक्शा में सवारियां बैठाकर उन्हें छोड़ने चकड़ा गांव जा रहा था। घायल को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। Abohar News
उपचाराधीन सुनील कुमार पुत्र राम मिलन निवासी नई आबादी कुम्हारां वाली गली ने बताया कि वह गत दिवस बाजार नंबर 9 से अपने ई रिक्शा में 5 सवारियां बैठाकर उनहें चकड़ा गांव छोडने जा रहा था कि रास्ते में एक तेजगति करेटा गाड़ी नंबर पीबी 15 एस, 1559 के चालक ने उसके ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा पलट गया और उसमें सवार सवारियां मामूली रुप से चोटिल हुई जबकि उसकी दो उंगलियां कट गई और अन्य गंभीर चोटें भी आर्इं। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। सुनील ने बताया कि उक्त कार चालक ने उसमें टक्कर मारने से पहले दो अन्य वाहनों को भी चपेट में लिया था। Abohar News
सुनील कुमार ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती हुए दो दिन हो चुके हैं जबकि वह पुलिस को कार चालक की कार का नंबर और उसकी गाड़ी की लोकेशन भी बता चुका है। इसके बाद भी सिटी टू की पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं कर रही। इधर थाना नंबर 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि पुिलस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों में राजीनामा होने की बात चल रही है अगर इनमें राजीनामा नहीं होता तो पुलिस बनती कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें:– जमीन में रास्ता देने को लेकर दो परिवार आपस में भिड़े