अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

Rajasthan News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। टाउन में राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पास बने अण्डरपास से गुजर रहे ई-रिक्शा से अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर चोटें लगने से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार राकेश (24) पुत्र नत्थूराम नायक निवासी वार्ड 59, सुरेशिया, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके पिता नत्थूराम (50) पुत्र सुरजाराम ई-रिक्शा चलाते थे। Hanumangarh News

सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे उसके पिता नत्थूराम अपना ई-रिक्शा लेकर टाउन में कॉलेज फाटक के पास बने अण्डरपास से जा रहे थे। तभी किसी वाहन के साथ ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। इस वजह से उसके पिता के चोटें लगी। आसपास के लोगों ने उसके पिता को घायल अवस्था में राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक अधेड़ का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई कर रहे हैं। Hanumangarh News

Leopard News: डीसी परिसर में तेंदुआ! प्रशिक्षुओं की छुट्टी! कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश!