ई-मित्र संचालक पर हमला, ग्रामीणों ने एक हमलावर पकड़ा

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव जंडावाली के ग्राम पंचायत में ई-मित्र का कार्य करने वाले एक युवक पर गांव में ही कुछ जनों ने लाठियों से लैस होकर हमला कर दिया। हमले में ई-मित्र संचालक के चोटें भी लगी। इस दौरान मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने एक हमलावर को काबू कर लिया जबकि अन्य भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए हमलावर ने पूछताछ में बताया कि एक व्यक्ति ने ई-मित्र संचालक को जान से मारने के लिए उन्हें भेजा था। इस संबंध में ई-मित्र संचालक की ओर से सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

जब उसने शोर मचाया तो पड़ोस के कुछ लोग घरों से बाहर आ गए

पुलिस के अनुसार सुखविन्द्र सिंह (31) पुत्र हाकमसिंह जटसिख निवासी वार्ड पांच, जंडावाली ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह ग्राम पंचायत जंडावाली में ई-मित्र का कार्य करता है। मंगलवार देर शाम करीब 7.45 बजे वह सरपंच हरजिन्द्र कौर के घर पर पंचायत से सम्बन्धित कागजात देकर अपने घर स्कूटी पर जा रहा था। रास्ते में जगसीर सिंह पुत्र बलवीर सिंह के घर के पास चौराहा पर उसे विनोद कुमार पुत्र ग्यारसी राम मेघवाल, गगनदीप निवासी चिश्तियां, सुखदेव उर्फ सुखी पुत्र अमरजीत सिंह उर्फ भाउ बाजीगर निवासी जंडावाली व 3 अन्य व्यक्ति मिले। यह सब बिना नम्बरी दो बाइक पर सवार थे।

लाठियों से लैस इन लोगों ने स्कूटी के आगे बादक लगा कर उसे रोक लिया तथा जान से मारने की नियत से लाठियों से हमला कर दिया। मारपीट तथा गाली-गलौज करने लगे। बैग में रखा लैपटॉप तोड़ दिया। जब उसने शोर मचाया तो पड़ोस के कुछ लोग घरों से बाहर आ गए। सरपंच पति सिंगारा सिंह, रूप सिंह पुत्र जसवीर सिंह एवं जगसीर सिंह पुत्र बलवीर सिंह सहित अन्य ने मौके पर आकर बीच-बचाव कर उसे बचाया। इन लोगों ने मौके पर विनोद कुमार को पकड़ लिया जबकि अन्य हमलावर वहां से भाग गए। मारपीट में उसके शरीर पर काफी चोटें आई। विनोद कुमार ने बताया कि रेशम सिंह पुत्र टेकसिंह निवासी सूरतगढ़ ने उसे जान से मारने के लिए उनको भेजा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई मुसे खां के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

NSUI Protest : जब ‘शोले’ के ‘वीरू’ के अंदाज में ओवरहेड टैंक पर चढ़े NSUI कार्यकर्ता और करने लगे ये म…