कैथल (सच कहूँ/कुलदीप)। Kaithal News: गांवों के बच्चों को अच्छी शिक्षा सुविधा मुहैया करवाने के लिए ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी। इसके अलावा गांवों में बरसाती पानी का संग्रहण करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए जाएंगे। इसके अलावा सड़क और गलियों का निर्माण होगा। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए गांव ढूंडवा में ई लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, जिस पर करीब 5 लाख 32 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इससे गांव स्तर पर ही विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक बेहतर स्थान पढ़ने के लिए मिलेगा। Kaithal News
पंचायती राज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गांव कुराड़ में 6 लाख 65 हजार रुपए में चहल पट्टी में ब्राह्मण चौपाल में लोहे का शेड डाला जाएगा। इससे वहां के लोग अपने सामाजिक कार्यक्रम कर सकेंगे जाखौली कमान में 4 लाख 45 हजार रुपए से मुख्य फिरनी से दीपचंद के मकान तक पेवर ब्लॉक से गली बनेगी। शादीपुर में 2 लाख रुपए से श्मशान घाट में शेड बनेगा। खेड़ी लांबा में 1 लाख 52 हजार रुपए से गली का पेवर ब्लॉक से निर्माण होगा। गांव कठवाड़ में 4 लाख 23 हजार से दादू पट्टी में चौपाल बनेगी। गांव रोहेड़ा में 11 लाख 10 हजार से एससी चौपाल बनेगी।
यहां बनेंगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम | Kaithal News
जानकारी के अनुसार गांव रामथली, सैर और सीवन में 3 लाख 97 हजार, गांव स्योंमाजरा, अजीमगढ़, रत्ताखेड़ा और खंबहेड़ा में 5 लाख 30 हजार, गांव अगौंध, अरनौली, पपराला और खरौदी में 5 लाख 30 हजार, गांव म्यौली, ढांड और टयोंठा में 3 लाख 97 हजार रुपए और गांव जाखौली और गांव बाता में 3 लाख 97 हजार रुपए से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया जाएगा।
रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनवाने सहित अन्य कामों के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। पंचायती राज विभाग गांवों में लगातार विकास कार्य करवा रही है, ताकि आम आदमी को इनका फायदा मिले। Kaithal News
-नारायण दत्त, एक्सईएन, पंचायती राज, विभाग, कैथल
यह भी पढ़ें:– Punjab News: New Year से पहले पंजाब के बुजुर्गों को मिलेगा ये तोहफा, जानिये