गुरुग्राम में शुरू हुई ई-ऑटो सेवा

E-auto-service-started-in-G

सीएम ने झंडी दिखा खुद भी किया सफर

प्रथम चरण में निर्धारित ई-थ्री व्हीलर जोन में 600 ई-रिक्शा व ई-आॅटो के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी सेवा

सच कहूँ/संजय मेहरा
गुरुग्राम। वाहनों के धुएं से वायु प्रदूषण, पर्यावरण प्रदूषण से निजात पाने को मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में ई-थ्री व्हीलर की शुरूआत की गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की पहली ई-थ्री व्हीलर इको सिस्टम परियोजना परिवर्तन की शुरूआत की। उन्होंने इस सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने ई-आॅटो में यात्रा भी की।

नगर निगम गुरुग्राम, ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा स्मार्ट-ई के माध्यम से ई-थ्री व्हीलर जोन शुरू किया गया है। परियोजना के तहत निर्धारित किए गए ई-थ्री व्हीलर जोन में प्रथम चरण में 600 ई-रिक्शा व ई-आॅटो के माध्यम से नागरिकों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण चिन्ता का विषय है तथा वाहनों से होने वाला प्रदूषण बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि परिर्वतन परियोजना के तहत गुरुग्राम से शुरूआत की गई है। गुरुग्राम शहर में 5000 ई-वाहन चलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि हरियाणा के अन्य महानगरों में भी यह परियोजना शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवर्तन बहुत ही जरूरी है तथा मानव इतिहास में सदा से ही परिवर्तन होता आया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।