पोर्ट आॅफ स्पेन (एजेंसी)। वेस्ट इंडीज के करिश्माई आलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रावो ने अपने 459वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। ब्रावा ने इस फॉर्मेट में पदार्पण करने के 14 साल बाद जाकर यह कीर्तिमान बनाया है। कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाईट राइडर्स की तरफ से खेल रहे ब्रावो ने बुधवार को सेंट लूसिया जॉक्स के ओपनर रहकीम कॉर्नवॉल को टी-20 में अपना 500वां शिकार बनाया। यह विकेट उनका इस लीग में 100वां विकेट भी था और इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले वह पहले गेंदबाज हैं। ब्रावो टी-20 में 300 और 400 विकेट पर पहुंचने वाले पहले गेंदबाज थे। श्रीलंका के लसित मलिंगा टी-20 में 295 मैचों में 390 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।