
Dwarka Expresswa: इस समय गुरुग्राम का द्वारका एक्सप्रेसव प्रॉपर्टी के मामले में टॉप पर पहुंच गया हैं, पूरे NCR में कोई ऐसी लोकेशन नहीं हैं, जो आज द्वारका एक्सप्रेवे की हैं, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नजदीकी से लेकर, दिल्ली-गुड़गांव कनेक्टिविटी, गुड़गांव-मानेसर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, गुड़गांव-जयपुर हाइवे सहित ऐसी कोई चीज नहीं हैं जो इस एक्सप्रेसवे से कनेक्ट न हो रही हैं, यहीं वजह हैं कि यहां लग्जरी अफोर्डेबल या अल्ट्रा लग्जरी फ्लैज लेने वाले करोड़ो के मुनाफे में पहुंच चुके हैं। हालांकि अब हरियाणा सरकार की ओर से द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक और प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई हैं, जिससे यहां बसने की सोचने वालों की और घर-दुकान लेने वालों की बल्ले-बल्ले होने वाली हैं।
Summer Health Tips: भूलकर भी फ्रिज में न रखें ये 5 फल, नहीं तो खाना हो जाएगा निष्फल!
बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर पर्यावरण के अनुकूल विकास करने और पैदल यात्रियों की सुविधाओं को भी देखते हुए हरियाणा सरकार ने नए प्रोजेक्ट को मंजूर कर दिया हैं, सरकार ने द्वारका एक्सप्रेसवे के दोनों ओर सर्विस रोड़ बनाने की मंजूरी दे दी हैं, इस महीने के अंत तक GMDA इसके विकास की बागडोर संभालेगा, बता दें कि 99 करोड़ रुपये की लागत वाली इस बुनियादी ढांचा परियोजना का उदेश्य एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्टिविटी और पहुच को बढ़ाना हैं, जिससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों दोनो को बडा लाभ होगा। Dwarka Expresswa
द्वारका एक्सप्रेसवे के मुख्य मार्ग को बेहतर बनाने के अलावा, इस पहल में सर्विस रोड के साथ-साथ टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सक्रिय उपाय शामिल किए गए है, इसके तहत इलाके में जल निकासी का बेहतर बंदोबस्त और ग्रीन बेल्ट का विकास शामिल हैं, सर्विस रोड पर हरियाली से न केवल इस इलाके का सौंदर्य बढेगा बल्कि एक्सप्रेसवे से घरो तक आसानी से आने-जाने की बेहतरीन सुविधा मिलेगी।
इस बारे में विकास गर्ग, संयुक्त प्रबंध निदेशक, गंगा रियल्टी कहते हैं कि द्वारका एक्सप्रेसवे लग्जरी रियल एस्टेट के दिल के रूप में उभरा हैं, जिसने अपने रणनीतिक आकर्षण और शानदार पेशकशों से निवेशकों को आकर्षित किया है, इसके रेजिडेंशिल इलाको में विलासिता भरपूर हैं, अब सर्विस रोड बनने के बाद से इस इलाके की खूबसूरती और सुविधाओं में चौगुनी बढोत्तरी होने जा रही हैं, किसी भी एक्सप्रेसवे के आस-पास जहां रेजिडेंशियल इलाका हैं वहां सर्विस रोड होना ही चाहिए, अब इसके बनने से यहा निवेश करने वालों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेगी।