आमजन को तपिश से मिल सकती है राहत
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। सीसीएचएयू की मौसम वेधशाला के अनुसार अगले एक सप्ताह तक लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना को देखते हुए प्रदेश में मौसम 6 मई तक परिवर्तनशील रहने की उम्मीद है। धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश की उम्मीद के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है। वैज्ञानिकों ने बताया कि हरियाणा में पिछले पांच दिनों से हल्की गति से उत्तर पश्चिमी/पश्चिमी हवाएं चलने से दिन व रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हुई तथा मौसम खुश्क रहा है।
विश्वविद्यालय की कृषि मौसम वेधशाला में दिन का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे अधिक रहा। वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि राजस्थान के ऊपर बनने वाले दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीच-बीच में मध्यम से तेज गति से धूलभरी हवाएं चलने व आंशिक बादल छाए रहेंगे। परन्तु 30 अप्रैल रात व 1 मई को कहीं-कहीं धूलभरी हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है, लेकिन 4 से 6 मई के बीच राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है, जिससे दिन के तापमान तापमान में गिरावट तथा यह सामान्य के आसपास ही बने रहने की संभावना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।