धूल भरी आंधी से उत्तर भारत बेहाल

Dusty, Storm, Hits, North, India

नई दिल्ली/चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)।

धूल भरी आंधी ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को लोगों का जीना दुभर कर दिया है। धुंध की वजह से दिल्ली में लगातार तीसरे दिन प्रदूषण गंभीर स्तर तक पहुंच गया। अगले चार दिन तक इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है

। मौसम विभाग के अनुसार 17 जून को बारिश हो सकती है। इसके बाद ही धूल और प्रदूषण से राहत मिल सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने लोगों को ऐसी स्थिति में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा चलेगी। विभाग के अनुसार, शुक्रवार शाम से हवा में धूल की मात्रा कम होनी शुरू होगी जब पश्चिमोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में गरज के साथ आँधी चलने की संभावना है।
वहीं कम विजिबिलिटी होने के कारण चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है। राजस्थान से उठी धूल भरी आंधी ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लोगों को परेशान कर दिया है। चंडीगढ़ के आसमान में धूल की ऐसी चादर बिछ गई है कि सुबह से विमानों की आवाजाही पर ब्रेक पर लग गया है। सुबह से चंडीगढ़ में ना विमानों की लैंडिंग हो रही है और ना ही टेकआॅफ। हवा में धूल के कणों की बढ़ी मात्रा के कारण विमानों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. ऐसा लग रहा है मानों मौसम का आफतकाल लागू हो गया हो।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।