10 दिन के भीतर इंतकाल घर भेजने की सुविधा सोनीपत से करेंगे प्रारंभ

Dushyant Chautala
जमीन की रजिस्ट्री होने के 10 दिन के अंदर इंतकाल पोस्ट के द्वारा घर भेजने का काम प्रदेश में सबसे पहले सोनीपत से प्रारंभ करेंगे।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जमीन की रजिस्ट्री होने के 10 दिन के अंदर इंतकाल पोस्ट के द्वारा घर भेजने का काम प्रदेश में सबसे पहले सोनीपत (Sonipat) से प्रारंभ करेंगे। खरखौदा विधानसभा क्षेत्र के 7 गांव के दौरे पर पहुंचे उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रोहट गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जजपा कार्यकर्ताओं को एक वर्ष तक लगातार कड़ी मेहनत मेहनत करने व जीत का मंत्र दिया। सिर से ठंडे रहो, मुंह से मीठे रहते हुए पांव की रफ्तार रूकने मत देना और पार्टी को मजबूती दी। उन्होंने कहा कि वे तो अब रूकेंगे नहीं। कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर नये सदस्यों का जोडऩे का काम करें। Dushyant Chautala

उन्होंने कहा कि जननायक देवीलाल के सपनोंं को मजबूती देने के लिए अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं को पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं, जिसमें सफलता प्राप्त हो रही है। बीते साढ़े तीन वर्षों में कोरोना काल रहा हो या किसान आंदोलन अथवा अन्य कोई आंदोलन रहे हों, वे कभी अपने जनसेवा के लक्ष्य से नहीं भटके। उन्होंने कहा कि पहले मंडियों में किसान कई-कई दिन तक रूके रहते थे और महिनों तक फसलों का भुगतान नहीं मिलता था। किंतु अब तुरंत फसल की खरीद होती है और 72 घंटों के भीतर किसानों के खातों में सीधा भुगतान भी हो जाता है। अब किसान फसल खराबा की रिपोर्ट स्वयं ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करवा सकते हैं। Kharkhoda News

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत ने कहा कि राशन कार्ड बनवाने के लिए अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते, अपितु 1 लाख 80 हजार रुपये वार्षिक आय वाले व्यक्ति सीएससी से अपना कार्ड ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि तालाबों की सफाई के लिए सैंकड़ों करोड़ रुपये बजट का आवंटन किया गया है। प्रदेश के 1400 तालाबों को ठीक किया जा चुका है। शेष तालाबों को भी आगामी वर्ष तक दुरुस्त करवायेंगे।

उन्होंने कहा कि मात्र 11 माह की मेहनत में जजपा ने प्रदेश में 15-16 प्रतिशत वोट हासिल किये। अब इन साढ़े तीन-चार वर्षों यह ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। यदि हम एक वर्ष और कड़ा परिश्रम करेंगे तो वोट प्रतिशत 40 प्रतिशत से ऊपर पहुंचाया जा सकता है जो कि हमें बहुमत प्रदान करेगा। उन्होंने स्मरण कराया कि जननायक देवीलाल हवा बनाने की बात करते थे। यह कार्य करने का समय आ चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि थोड़ी और मेहनत करते तो तो आपका लाडला पवन खरखौदा से विधायक बनता। Kharkhoda News

जजपा के जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया ने कहा कि दुष्यंत मे देवीलाल की छवि दिखती है ,उनकी भांति वह भी गांव-गांव व घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को दूर करने का काम कर रहे है।
इस मौके पर सभी गांवों में ग्रामीणों व आयोजकों द्वारा उप-मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपे गए, जिनमें शामिल अधिकांश मांगों को उन्होंने मौके पर ही पूरा करवाने के आदेश दिए। कुछ मांगों को पूरा करवाने के लिए उन्होंने जांच करवाने का आश्वासन दिया। Dushyant Chautala

इस अवसर पर जजपा के जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया, पवन, चेयरमैन सुमित राणा, ब्लॉक समिति चेयरमैन सितेंद्र रोहट, राजू धानक, सोमबीर आर्य, रणबीर दहिया, भूपेंद्र मलिक, अजीत आंतिल, रोहताश दहिया, रजनी दहिया, बबीता दहिया, रणधीर मलिक, सियानंद त्यागी, प्रदीप बड़वासनी, संदीप गहलावत, रमेश बड़ौली, रमेश गुप्ता, सेवानिवृत्त एडीएम करतार सिंह, रविंद्र सरोहा, अशोक सरोहा, कृष्ण सरोहा, देवेंद्र दहिया, पदम, सागर दहिया, सतीश दुभेटा,

विवेकदीप खरखौदा, संदीप दहिया, सतेंद्र, विनोद सरपंच, मुकेश सरपंच, बिजेंद्र सरपंच, डा. विकास, सुशील, सुरेश दहिया सरपंच, पार्षद अनूज दहिया, संजय गांधी, डा. संजय दहिया, नाहना, देवगोडा, जगगी सरपंच, सतीश सरपंच, आशीष माजरा, रामनिवास, टेकराम, सुनील मुकिनपुर, शुभम नैन, सुधीर धनखड़, कृष्ण सरोहा, एसडीएम राकेश संधू, बीडीओ दीपिका शर्मा, कृषि विभाग के अधिकारी रविंद्र दहिया आदि व्यक्ति तथा अधिकारीगण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट : कोने-कोने में पहुंच रही योजनाओं की जानकारी