काकड़ौली सरदारा गाँव पर मेहरबान हुए डिप्टी सीएम, कई मांगें मानीं
- ग्रामीणों की समस्याएं सुन अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश | Dushyant Chautala
बाढड़ा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने बुधवार को चरखी दादरी जिला के बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के काकड़ौली सरदारा गाँव के श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में राधा-कृष्ण की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंंने इस मौके पर लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लोगों की मांग पर गांव की लाइब्रेरी में सोलर प्लांट लगवाने, ग्राम सचिवालय के निर्माण और गांव की फिरनी बनाने सहित कई घोषणाएं भी कीं।
उन्होंने बस सेवा को शुरू करवाने, गंदे पानी की निकासी करवाने और गांव में अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने को लेकर मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब के सौंदर्यकरण का कार्य करने को भी कहा। उन्होंने गांव की लड़कियों को क्रिकेट किट उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा एक हरियाणवी एक और समान विकास की विचारधारा के साथ काम कर रही है और कोशिश की जा रही है कि प्रदेश के लोगों को हर सुविधा एवं सेवा उनके घर द्वार पर ही मिल जाए। Dushyant Chautala
इसी सोच के साथ काम करते हुए प्रदेश सरकार ने विभिन्न माध्यमों एवं तकनीकों से लोगों को फायदा पहुंचाया है। उपमुख्यमंत्री (Dushyant Chautala) ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर सरकार गंभीर है और सभी गांवों में सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पूरे हरियाण में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली लगभग 700 किलोमीटर मार्केटिंग बोर्ड की सड़कों की मरम्मत व निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर किया गया है और इन सभी सड़कों का जल्द ही निर्माण, विस्तारीकरण तथा नवीनीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। बेहतर सडकों के निर्माण तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं के उपलब्ध होने से गांवों का भी शहरों की तर्ज पर विकास हो सकेगा।
यह भी पढ़ें:– पीआरटीसी विभाग में जल्द होगी ‘हाईटेक’ व्यवस्था