बुलेट बाइक के 922 चालान करके लगाया 31 लाख 30 हजार 600 रुपए का जुर्माना | Kaithal News
- यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों से पुलिस सख्ती से आएगी पेश: एसपी राजेश कालिया
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप)। Kaithal News: जिला पुलिस ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कड़ी निगरानी रख रही है। इस बारे पूर्ण जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया कि यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ टीम बना कर पुलिस द्वारा ऐसे चालकों के चालान किए गए। प्रवक्ता ने बताया कि अगर वर्ष 2024 के आंकड़ों पर जाए तो ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने के मामले में 31784 चालान करके चालको से करीब 2 करोड़ 48 लाख 89 हजार 700 रुपए का जुमार्ना वसूल किया गया। Kaithal News
प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस द्वारा मुख्य रुप से बिना हेलमेट के 1737, ओवर स्पीड के 1417, रोंग साइड के 6397, बिना सीट बेल्ट के 1700, शराब पीकर ड्राइविंग के 159, ड्राईविंग करते समय मोबाईल प्रयोग के 25, वाहन पर ब्लैक फिल्म के 53 व लाइन चेंज के 2761 चालान किए गए है। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करके लाइन चेंज करने पर 48 मामले भी दर्ज किए गए है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा बुलेट बाईक के 922 चालान किए गए है और जिनसे 31 लाख 30 हजार 600 रुपए जुमार्ना वसूल किया गया। बाइक साइलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाजें निकालने कारण कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है। Kaithal News
एसपी राजेश कालिया ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नही है बल्कि सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करके आमजन की जिंदगी बचाना है। वर्ष 2024 में भी जिला पुलिस द्वारा ट्रैफिक रूल्स का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती गई और भविष्य में भी किसी प्रकार की नरमी न बरतते हुए सख्ती आगे भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें:– मटिण्डू गांव के सरपंच के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश