करनाल में 12वीं के छात्र की हत्या
-
गाँव सिंहपुरा में दोनों पक्षों में तनाव, भारी पुलिसबल तैनात
करनाल (सच कहूँ न्यूज)। करनाल जिले के घरौंडा क्षेत्र के गांव हरिसिंहपुरा में बारहवीं कक्षा के छात्र की सहपाठी ने प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान ही चाकू घोपकर (Stabbed) हत्या कर दी। घटना के कुछ अंश स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों के बीच पहले भी रंजिश थी। इसे लेकर उनके बीच पहले भी विवाद और चाकूबाजी तक हो चुकी थी। हाल में भी आरोपित छात्र ने वीरेन को देख लेने की धमकी दी थी। वहीं, घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरिसिंहपुरा के संस्कार भारती प्राइवेट स्कूल में वीरवार को 12वीं कक्षा का प्रैक्टिकल एग्जाम था। बताया जा रहा है कि सुबह करीब नौ बजे यह परीक्षा शुरू होनी थी। परीक्षा के दौरान ही बारहवीं कक्षा के छात्र शुभम और वीरेन के बीच क्लास रूम में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि शुभम ने चाकू घोंपकर (Stabbed) वीरेन की हत्या कर दी। क्लास रूम में हुई इस घटना के समय स्कूल में और भी बच्चे मौजूद थे। वारदात को अंजाम देकर शुभम मौके से फरार हो गया। वहीं छात्र वीरेन को लहूलुहान देखकर स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया और खौफजदा छात्र अफरा-तफरी के माहौल में इधर-उधर भागने लगे।
इधर, गंभीर रूप से घायल हुए छात्र वीरेन को उपचार के लिए घरौंडा के सामुदायिक केंद्र ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे करनाल रेफर कर दिया। बाद में डाक्टरों ने वीरेन को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि शुभम और वीरेन के बीच पहले भी विवाद हुए थे। चाकूबाजी भी हुई लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। छात्र की हत्या को दोनों पक्षों के बीच चली आ रही रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
स्कूल में हुई छात्र की हत्या की सूचना मिलते ही डीएसपी मनोज कुमार भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और घटना की तमाम पहलुओं से छानबीन शुरू कर दी। जघन्य वारदात की कुछ तस्वीरें स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, छात्र की मौत के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए पूरे गांव में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की तमाम पहलुओं से छानबीन की जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बीती शाम दी थी धमकी
मृत छात्र के स्वजनों ने बताया कि संस्कार भारती स्कूल में वीरेन 12वीं कक्षा में पढ़ता था। बीती शाम ही उसकी कक्षा के शुभम नामक छात्र ने उसे देख लेने की धमकी दी थी। पहले भी दोनों में विवाद रहा है। इसकी सूचना सरपंच को तुरंत दी गई थी। वीरवार को वीरेन का प्रैक्टिकल था तो वह स्कूल पहुंचा। स्कूल के गेट पर कुछ अज्ञात शरारती तत्व भी मौजूद थे, लेकिन तब किसी को शक नहीं हुआ। बाद में जिस तरह वीरेन की नृशंस हत्या कर दी गई, उससे यह सब सुनियोजित प्रतीत हो रहा है। वहीं, सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि पहले भी दोनों में चाकूबाजी हुई थी। तब दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया था। चाकू मारने वाला (Stabbed) अकेला ऐसा नहीं कर सकता। कहीं न कहीं अन्य लोग इस मामले में शामिल हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।