सरसा (सच कहूँ न्यूज)। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को सरसा खंड शहरी की खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के दौरान मटका दौड़ (Matka Race) के दौरान विजेता व उपविजेता को लेकर विवाद हो गया। प्रतिभागियों ने एक दूसरे के मटका गिराने व मटके को हाथ लगाने की बात कही गई। जिससे प्रतियोगिता तीन बार आयोजित करवानी पड़ी। इससे गर्मी के कारण कई महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
मटका दौड़ (Matka Race) में जेजे कालोनी की सरस्वती प्रथम, प्रीति नगर निर्मला देवी द्वितीय व गोशाला मोहल्ला की सुमन तृतीय घोषित की गई। सुपरवाइजर रचना व ब्लाक कोर्डिनेटर चीना गोयल ने सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से ही छुपी हुई प्रतिभा निकल कर सामने आती है। विभाग द्वारा समय समय पर महिलाओं की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस अवसर पर एथलेटिक्स कोच प्रियंका, जूडो कोच अर्चना, शकुंतला, मोनिका व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
100 मीटर में पूजा रानी रही प्रथम
खंड स्तरीय प्रतियोगिता में हुई 100 मीटर दौड़ में गोशाला मोहल्ला की पूजा रानी प्रथम, इसी मोहल्ला की संतोष द्वितीय व उषारानी तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में संजय कालोनी की प्रियंका प्रथम, निशा द्वितीय व एकता नगर की निशू द्वितीय व एमसी कालोनी की मनजीता तृतीय रही।
300 मीटर दौड़ में एकता नगर की सपना प्रथम, खन्ना कॉलोनी की रचना द्वितीय व एमसी कालोनी की भावना तृतीय रही। साइकिल दौड़ में कीर्ति नगर की शिवानी प्रथम, महावीर कॉलोनी की अंजली रानी द्वितीय व चतरगढ़ पट्टी की नीलू तृतीय रही। आलु चम्मच दौड़ में जेजे कालोनी की बाबूकौर प्रथम, थेहड़ मोहल्ला की राज रानी द्वितीय व गोशाला मोहल्ला की रामपती तृतीय रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।