विधानसभा सत्र के दौरान विधायक की सदस्यता वाली समिति की बैठक नहीं बुलाए

Rajasthan Assembly
Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा का नया सत्र जनवरी में हो सकता है शुरु!

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। 15वीं राजस्थान विधानसभा के अष्ठम् सत्र के शुक्रवार को पुन: प्रारंभ होने पर विधायक की सदस्यता वाली समिति की बैठक (Meeting) नहीं बुलाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख शासन ने सम्बंधित अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि सत्र काल के दौरान एवं सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के दो दिवस बाद तक जिसमें शनिवार एवं रविवार के अवकाश की अवधि भी शामिल हैं। Jaipur News

राज्य सरकार द्वारा गठित विभिन्न राज्य स्तरीय/जिला स्तरीय/तहसील स्तरीय एवं अन्य समितियों, जिनमें विधायक सदस्य हैं, आयोजित नहीं की जाए एवं विशेष परिस्थिति में बैठक का आयोजन करना अति आवश्यक हो तो सम्बंधित विधायक की पूर्व सहमति ली जाये। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अष्ठम सत्र की बैठक गत 21 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी और शुक्रवार को पुन: प्रारम्भ हुई। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– योग योद्धा विकास स्वामी, इंडिया गॉट टेलेंट तक लिखी सफलता की कहानी