महिला प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना में महिलाओं की भर्ती की तैयारी

Bipin Rawat

New Delhi: भारतीय सेना जम्मू कश्मीर जैसे तनावग्रस्त इलाकों में महिला प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए अब जल्द महिला सैनिकों को तैनात करेगा। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को देहरादून में पासिंग ऑउट परेड में साफ किया कि सैन्य पुलिस में अब महिलाओं की भर्ती शुरू की जाएगी।

‘हमें रैंक एंड फाइल (सैन्य टुकड़ी) में लैडीज़ की जरूरत है

जनरल रावत ने यहां कहा, ‘हमें रैंक एंड फाइल (सैन्य टुकड़ी) में लैडीज़ की जरूरत है, क्योंकि हमलोग कई बार जब ऑपरेशन में जाते हैंस तो वहां आवाम का सामना कराना पड़ता। कई बार लेडीज़ हमारे आगे आ जाती हैं।’ उन्होंने कहा कि हम पहले महिलाओं को मिलिट्री पुलिस में भर्ती शुरू करेंगे और वह अगर वहां सफल साबित होती हैं, तब अगले कदम पर विचार किया जाएगा।

बता दें कि मिलिट्री पुलिस कैंटोनमेंट और सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में काम करती है। इसके साथ युद्ध और शांति के समय सैनिकों के आवागमन में मदद करती है। इसके अलावा मिलिट्री पुलिस के जिम्मे युद्धबंदियों की भी जिम्मेदारी होती है और जरूरत पड़ने पर सिविल पुलिस को भी मदद करती है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।