
यमुनानगर (सचकहूँ न्यूज)। डीसी पार्थ गुप्ता (DC Parth Gupta) ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार खनन विभाग यमुनानगर द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि जिला में जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 2550 वाहनों की चैकिंग के दौरान 3 वाहन सीज किए गए तथा 25 वाहनों के चालान कर 19 लाख 63 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्रदेश में अवैध खनन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही हैं वहीं अलग-अलग स्तर पर टीमों का गठन करते हुए मॉनिटरिंग की जा रही है। Yamunanagar News
उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 1602 वाहनों की चैकिंग के दौरान आरटीए विभाग द्वारा एक वाहन सीज कर 4 लाख 26 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 280 वाहनों की चैकिंग के दौरान 8 वाहनों का चालान कर 1 लाख 71 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 495 वाहनों की चैकिंग के दौरान 17 वाहनों का चालान कर 1 लाख 28 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 173 वाहनों की चैकिंग के दौरान 2 वाहन सीज कर 12 लाख 37 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा दिन-रात चैकिंग की जा रही है। Yamunanagar News
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि यमुनानगर जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– भगवंत सिंह मान का भ्रष्टाचार के आगे न झुकने का ऐलान, भविष्य में भी जारी रहेगी लड़ाई