कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी का चालान करके उसे जेल भेज दिया है। मंगलवार रात्रि एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 315 बोर का एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता जहांगीर निवासी मोहल्ला छड़ियान बताया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध सम्बंधित धारा में अभियोग दर्ज करके उसका चालान कर दिया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– डीसी ने पीएलपीए क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए दिए सख्त निर्देश, उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई