वाहनों की चैकिंग के दौरान साढे 4 लाख की नकदी जब्त

Sirsa News
Dabwali News: नकदी के साथ पकड़ा गया आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर: पुलिस अधीक्षक | Sirsa News

डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। Dabwali News: आगामी 5 अक्तूबर को होने वाले हरियाणा विधान चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दौरान जिला डबवाली पुलिस की एएनसी डबवाली स्टाफ टीम ने बीती रात नाका चौटाला बार्डर के पास गाड़ी सवार एक युवक से ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 4 लाख 50 हजार रुपए की नकदी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने बताया कि नाका चौटाला बार्डर के पास एंटी नारकोटिक सेल डबवाली पुलिस की टीम एएसआई दलबीर सिंह के नेतृत्व में आने जाने वाले वाहनों को चेक कर रही थी। Sirsa News

उन्होंने बताया कि इसी दौरान शक के आधार पर एक गाड़ी जो हनुमानगढ रोड़ की ओर से आ रही थी जिसको रुकवाकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट आशिष शर्मा की हाजरी में उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से गाड़ी में छुपाई गई 4 लाख 50 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई। युवक की पहचान सुनील कुमार वार्ड नंबर 13 बस स्टेंड के पास ठाकरूबाला 2 एनएम हनुमानगढ के रूप में हुई है। Sirsa News

उन्होंने बताया कि आगामी 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस जिला डबवाली के अंदर तथा राजस्थान व पंजाब सीमा पर स्थापित पुलिस नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को वहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति तथा वाहन की बारीकी से चेकिंग करने तथा संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगाह करने के निर्देश दिए गए हैं। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– इंडोनेशिया में बंधक बनाए गये युवक सकुशल पहुंचे परिजनों पास, आरोपी एजेंट गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here