नाके पर चेकिंग के दौरान कार में मिली 10 लाख की नकदी

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। Dabwali News: डबवाली पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला डबवाली में आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है। डबवाली पुलिस की एएनसी स्टाफ टीम ने नाकाबंदी वाहन चैकिंग के दौरान नाका चौटाला बॉर्डर पर एक क्रेटा गाडी, जिसमें कपिल कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी बणी सवार था, को काबू किया गया है। उसके कब्जा से 10 लाख रुपये भारतीय करेंसी की नगदी बरामद की गई है। Sirsa News

जानकारी देते प्रभारी एएनसी स्टाफ डबवाली एएसआई सुरेश कुमार बताया कि एएसआई रणजोध सिंह व एएसआई दलबीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ चौटाला बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहन जांच रहे थे। इसी दौरान चेकिंग शक की बिनाह पर एक कार को रुकवा कर चेक किया तो उसमें चालक से 10 लाख रुपये बरामद हुए। चालक रुपयों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके पश्चात पुलिस ने बरामद नकदी व गाडी को कब्जा में लेकर एसएसटी टीम के साथ मिलकर जब्त व सीज कार्रवाई की गई तथा बाद में राशि को ट्रेजरी में जमा करवा दी गई है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– डकैती की योजना बनाते हुए 5 आरोपी गिरफ्तार