सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में मनाया दुर्गा नवमी व विजयादशमी पर्व

Sirsa News
सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में मनाया दुर्गा नवमी व विजयादशमी पर्व

Dussehra 2024: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (St MSG Glorious International School) (गर्ल्स विंग) में नवरात्रों के अंतिम दिन दुर्गा नवमी और विजयादशमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सर्वप्रथम कक्षा आठवीं की छात्रा सामिया और मोक्षिका ने भारत के महान उद्योगपति रतन टाटा के जीवन पर आधारित एक कविता प्रस्तुत करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उसके पश्चात कक्षा पहली के नन्हें विद्यार्थियों ने इस अवसर पर नवरात्रों की पावन गरबा डांस की सुन्दर प्रस्तुति दी। Sirsa News

महिषासुर वध पर शानदार नृत्य नाटिका प्रस्तुत

कक्षा पाँचवी के विद्यार्थियों ने माँ दुर्गा के नौ रूपों की झांकी प्रस्तुत करते हुए महिषासुर वध शानदार पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत करके सभी को भक्ति विभोर कर दिया। पाँचवी के छात्र दिव्य ने विजय दशमी का त्योहार मनाने के कारण और इसके इतिहास के बारे में बताया। तत्पश्चात दुर्गा नवमी के महत्तव और दुर्गा माँ के विभिन्न रूपों की महिमा के बारे में बताया। कक्षा सातवीं की छात्रा स्मृति ने नारी सुरक्षा पर आधारित कविता ‘अब रामा न आएंगे’ वीर रस की कविता को पूरे जोश के साथ प्रस्तुत करके सभी को नारी शक्ति से परिचित करवाया।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या संदीप कौर गिल ने दुर्गा नवमीं की महत्ता के बारे में विद्यार्थियों को बताया कि दुर्गा नवमीं का त्योहार सदा से बुराई पर अच्छाई की विजय के रूप में मनाया जाता रहा है। हमें भी भगवान राम के जीवन से सीख लेकर उनके आदर्शों को अपनाकर समाज की बुराइयों को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। इसके बाद सभी विद्यार्थियों और स्टाफ द्वारा गरबा डांस करके दुर्गा नवमीं का त्योहार नाच-गाकर मनाया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी रंग – बिरंगी गरबा ड्रैस में बड़े ही मनमोहक लग रहे थे। Sirsa News

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की रिया सहारण ने मिस्र (इजिप्ट) में किया भारत का झंडा ऊंचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here