खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Road Accident: खनन सामग्री से भरे एक डंपर ने देवधर में एक बाइक सवार दपंति को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने शवों को मौके पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर छछरौली के एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार व प्रतापनगर के एसएचओ समेत प्रशासन के कई अधिकारी पहुंच, उन्होंने ग्रामीणों को समझाया उसके बाद जाकर ग्रामीणों ने शवों को मौके से उठाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। Khizrabad News
शुक्रवार को जब देवधर निवासी सुभाष व उसकी पत्नी सुमन नत्थनपुर से दवाई लेकर अपनी बाइक पर वापस अपने गांव लौट रहे थे तो देवधर में एक निजी स्कूल के पास सामने से आ रहे खनन सामग्री से भरे एक ओवरलोड ट्रक ने उनको कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। वहीं आस-पास गांव के लोग इक्टठे हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस, एसडीएम छछरौली, डीएसपी व तहसीलदार आ गए। Khizrabad News
इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर पड़े शवों को उठाने से मना कर दिया ओर कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती। ग्रामीणों का कहना था कि इस एरिया में कहीं पर माइनिंग घाट नहीं है इसके बावजूद न केवल पूरे एरिया में अवैध खनन चल रहा है बल्कि ओवरलोड गाड़ियों से लगातार हादसे हो रहे हैं। यह सारा कार्य खनन विभाग की मिलीभगत से चल रहा है। इसके साथ ओवरलोड गाड़यों को आरटीए भी नहीं पकड़ रहा है।
गाड़ी में आगे नंबर प्लेट पीछे नंबर प्लेट भी नहीं | Khizrabad News
जिस डंपर से दुर्घटना हुई उसके आगे नंबर प्लेट लगी थी, मगर पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं थी। आमतौर पर अवैध खनन सामग्री भरे वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं होती। इसके बावजूद भी वह आराम से पूरे जिले में गांव से लेकर शहरों में घूमते है। जिन पर नंबर प्लेट लगी भी होती है उन पर जानबूझकर कीचड़ आदि लगा दिया जाता है ताकि वाहनो के नंबर आदि का पता न चल पाए।
बिना मिलीभगत के कैसे चल रहा है अवैध खनन
ग्रामीणों ने जो लिखित शिकायत एसडीएम को दी है उसमें स्पष्ट रुप से खनन विभाग की मिलीभगत का जिक्र किया गया है। उनका कहना है कि आखिर बिना मिलीभगत के इतने बड़े पैमाने पर आखिर अवैध खनन चल कैसे रहा है, ओर यही खनन सामग्री से भरे वाहन सड़कों पर दिन रात चलते हैं। सवाल यह है कि जिस भी खनन इसंपेक्टर या गार्ड की यहां पर डयूटी होगी, आखिर जब दिन रात अवैध खनन चलता है तो वह क्या कर रहे होते हैं। Khizrabad News
लगातार मीडिया में इसकी खबरें छपती है वह भी फोटो के साथ। इसके बाद भी अवैध खनन नहीं रुकता तो आखिर किस बात का वेतन इन कर्मचारियों को दिया जा रहा है। ग्रामीणों के गुस्से को एसडीएम ने शांत करते हुए आश्वासन दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
यह भी पढ़ें:– Road Accident: देश में आज हुए दो बड़े हादसे, 17 लोगों की मौत, जानिये कैसे हुआ ये हादसा