Aam Aadmi Party: केंद्र पर आरडीएफ का सात हजार करोड़ रूपये रोकने का आरोप

Chandigarh
Aam Aadmi Party: केंद्र पर आरडीएफ का सात हजार करोड़ रूपये रोकने का आरोप

मंडी व्यवस्था को खत्म करने की साजिश कर रही सरकार: आप

  • फंड रोकने जाने से मंडियों का विकास व सड़कों की मरम्मत का काम रूका | Chandigarh

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Aam Aadmi Party: पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) ने ग्रामीण विकास फंड (आरडीएफ) को रोकने को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार अब अप्रत्यक्ष रूप से पंजाब में मंडी व्यवस्था को खत्म करने की साजिश कर रही है। इसलिये वह आरडीएफ के लंबित करीब सात हजार करोड़ रुपये जारी नहीं कर रही है। Chandigarh

आप विधायक दिनेश चड्डा ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पंजाब के ग्रामीण इलाकों में सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही है, क्योंकि आरडीएफ का पैसा ही ग्रामीण इलाकों में सड़कों की मरम्मत और पंजाब में मंडियों के विकास के लिये इस्तेमाल किया जाता है। केंद्र सरकार ने ग्रामीण विकास कोष के सात हजार करोड़ रुपये रोक रखा है, और वह ऐसा साजिश के तहत कर रही है।

बिट्टू-जाखड़ आरडीएफ का मुद्दा उठाएं | Chandigarh

चड्डा ने भाजपा के पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और कहा कि वह किसान और पंजाब के बेटे होने का दावा करते हैं, लेकिन वह कभी भी पंजाब और किसानों के पक्ष में आवाज नहीं उठाते। उन्होंने भाजपा सरकार में मंत्री बनाए गए रवनीत बिट्टू से भी अपनी सरकार के समक्ष आरडीएफ का मुद्दा उठाने को कहा।

यह भी पढ़ें:– भवानीगढ़ में महिलाओं ने पुरानी संस्कृति की याद दिलाई