Jharkhand Train Accident Update : मंगलवार को झारखंड में ट्रेन एक्सीडेंट हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। इस हादसे के कारण कई गाड़ियों के परिचालन में व्यवधान उत्पन्न हो गया। इस एक्सीडेंट के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 4 ट्रेनों को अस्थायी रूप से खत्म कर दिया। Indian Railways
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हावड़ा-मुंबई मेल के कम से कम 18 डिब्बे मंगलवार की सुबह झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बाराबांबू के पास सुबह 3.45 बजे हुई। इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जो निम्नलिखित हैं:- Indian Railways
रद्द की गई ट्रेनें
1) 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांताबंजी एक्सप्रेस
2) 08015/18019 खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस
3) 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस
4) 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
5) 18030 शालीमार-एलएलटी एक्सप्रेस
अस्थायी रूप से रद्द की गई ट्रेनें | Indian Railways
1) 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
2) 18190 एनार्कुलम-टाटानगर एक्सप्रेस
3) 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस
4) 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
दुर्घटना स्थल पर डेरा डाले पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया, ‘‘बड़ाबांबू के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें दो लोगों की मौत की सूचना है और 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। बचाव अभियान जारी है और एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच रही है।’’
किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जोकि इस प्रकार से हैं:- मुंबई के लिए 022-22694040, भुसावल के लिए 08799982712, नागपुर के लिए 7757912790, टाटा के लिए 0657-2290324, चक्रधरपुर के लिए 06587-238072, राउरकेला के लिए 0661-2501072 और 0661-2500244 तथा झारसुगुड़ा के लिए 06645-272530, हावड़ा के लिए 9433357920 और 033-26382217, शालीमार के लिए 7595074427 और 6295531471 तथा खड़गपुर के लिए 03222-293764। Indian Railways
Jharkhand Train Accident : हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, मची चीख-पुकार!