जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: शुक्रवार शाम को आई तेज आंधी के कारण जाखल क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। तेज आंधी से जहां भूना क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ वही जाखल की और आ रही बड़ी लाइन के एक खंभे की टोपी टूट जाने से जाखल क्षेत्र की भी विद्युत आपूर्ति तप हो गई जिससे आमजन परेशान हो गया। विद्युत कर्मी पूरी रात बिजली का फाल्ट ढूंढते रहे और लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे। पूरी रात व्हाट्सएप के ग्रुपों में लाइट आने की सूचना प्राप्त करते रहे। Fatehabad News
जिसके कारण पड़ रही इस भीषण गर्मी में लोगों ने पूरी रात बैठकर गुजारी। वहीं लोगों को पानी की समस्या के लिए भी दो-चार होना पड़ा। लोगों के घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे चुके है। जिसके चलते जच्चा बच्चा को और छोटे बच्चों को गर्मी से दो चार होना पड़ा। वही लाइट न आने कारण बर्फ विक्रताओं के पास लोगों की लंबी लंबी लाइन लगी रही। इसके अलावा कई जगह है युवाओं ने ठंडी-मीठे जल की छबील लगाकर लोगों की प्यास बुझाई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लाइट ने आने के कारण जल घर की ट्यूबवेल न चलने से पानी की किल्लत बन गई। जिसके चलते पंचायतों व समाजसेवी लोगों ने जनरेटर वगैरा की व्यवस्था कर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाना पड़ा। Fatehabad News
बिजली अधिकारियों के अनुसार भुना से जाखल बिजली दफ्तर की तरफ मेन लाइन आ रही थी उसका पोल आंधी से टूट गया था उसका कार्य पूर्ण जोर से चल रहा है। इस कार्य को पूरा करने के लिए 30 व्यक्ति पानीपत से जाखल पहुंच चुके हैं। जो जाखल 133केवी के लिए बिजली सप्लाई देने के लिए पूरी तेजी से काम पर रात भर से लगे हुए है। अधिकारियों के मुताबिक जाखल की लाइट शाम 5:00 बजे तक आने की संभावना है, उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि लाइट आते ही ज्यादा लोड मत डालें। हो सके तो अपने घर का एक पंखा चला कर ही गुजरा करें। खबर लिखे जाने तक 22 घंटे बीत जाने के बाद भी जाकर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सूचारु नहीं हो सकी। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– Haryana Roadways: आज से शुरू हुई हिमाचल के रामपुर और अग्रोहा के लिए कैथल से बस सेवा शुरू