सरपंचों के विरोध के चलते एसपी ने पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Fatehabad News: फतेहाबाद शहर स्थित लघु सचिवालय में सरपंच पति और पुलिसकर्मियों के बीच हुए विवाद के मामले में कई गांवों के सरपंच और सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। इन लोगों ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव भिरड़ाना के सरपंच पति के पक्ष में पुलिस के खिलाफ रोष जताया। इस दौरान सरपंच मोहन लाल गढ़वाल, मनदीप योगी, चंद्रमोहन पोटलिया, राजकुमार बैनीवाल, सीताराम, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कंबोज, दीपक भिरडाना, कालू बरसीन और प्रवीन भिरड़ाना सहित अनेक सरपंच, ब्लॉक समिति मेंबर, जिला परिषद मेंंबर मौजूद रहे। वहीं भारी भीड़ को रोकने का पुलिस ने प्रयास किया तो धक्का-मुक्की हो गई। Fatehabad News
पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर लोगों को रोका। इसके बाद विभिन्न सरपंच और लोग बेरिकेड्स के आगे बैठकर ही रोष प्रदर्शन करने लगे। सरपंचों ने मांग की है कि पूरी चौकी टर्मिनेट होनी चाहिए। बाद में एसपी आस्था मोदी ने ज्ञापन लेकर दो दिन का समय मांगा। मगर इससे लोग सहमत नहीं हुए। उन्होंने हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके तुरंत बाद एसपी ने पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। हुड्डा चौकी से हवलदार मनदीप, हवलदार रविन्द्र व गृह रक्षी प्रतीत को तुरंत प्रभाव से लाईन हाजिर किए जाने के आदेश दिये।
इससे पहले लघु सचिवालय में आ रहे ग्रामीणों ने पहले बेरिकेड्स के पास बैठ कर रोष जताया। इसके बाद भीतरी गेट तक पहुंच गए। फिर भीतरी गेट के बाहर बैठकर एसपी आस्था मोदी को उनके बीच बुलाने पर अड़ गए। बाद में प्रदर्शनकारियों के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसपी आस्था मोदी के कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात की। वर्णनीय है कि एक दिन पहले ही सरपंच पति ने पुलिस पर पीटने के आरोप लगाए थे। पुलिस कर्मचारियों के साथ सरपंच पति का चालान काटने को लेकर विवाद हो गया था। Fatehabad News
भिरड़ाना गांव के सरपंच प्रतिनिधि जसविंदर जस्सी का आरोप था कि वह नई स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फतेहाबाद में बीडीपीओ कार्यालय जा रहे थे। उसके साथ मनरेगा मेट और पंच सहित तीन लोग और थे। इसी दौरान ओवरब्रिज के नीचे चालान काटने के लिए पुलिसकर्मियों ने विवाद किया। उसने चालान नहीं काटने का आग्रह किया तो चौकी प्रभारी को बुला लिया गया। इसके बाद चौकी प्रभारी और उनके साथ पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। सरपंच प्रतिनिधि ने मारपीट के निशान भी मीडिया को दिखाए थे।
यह भी पढ़ें:– नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड की कोर्ट में नहीं हुई पेशी