पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। पानीपत जिले में शनिवार सुबह धुंध की वजह से एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर समालखा स्थित नामुंडा नहर में गिर गई। कार में पति-पत्नी सवार थे। पति तो बाहर निकल आया, मगर कार समेत पत्नी नहर में बह गई। पति ने ही घटना की सूचना पुलिस को दी। पत्नी का शव खूबडू नहर में बरामद किया। मृतक महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, समालखा के परढ़ाना निवासी जितेंद्र अपनी पत्नी सोनिया के साथ ऑल्टो कार में सवार होकर किसी काम से दिल्ली जा रहे थे। वे घर से करीब साढ़े 4 बजे निकले। घर के निकलने के 15 मिनट बाद यानि 4:45 बजे जब कार समालखा की नामुंडा नहर के करीब पहुंची तो जितेंद्र धुंध की वजह से नियंत्रण खो बैठा और कार नामुंडा नहर में जा गिरी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की टीम बुलाई गई। टीम ने तुरंत महिला व कार की तलाश शुरू कर दी। सुबह करीब पौने 7 बजे गोताखोरों को कार नहर में मिली। गोताखोरों की टीम नहर में तलाश करती हुई खूबड़ू नहर के पास पहुंची, जहां सोनिया का शव बरामद कर लिया गया।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं, मामले की सूचना पाकर सोनिया के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस मामले में इसे सोची-समझी साजिश करार देते हुए हत्या का मामला करार दिया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सोनिया को उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। कई बार पंचायतें भी हो चुकी है। मृतका के भाई सुधीर ने बताया कि हाल ही में उसने 100000 रुपये जितेंद्र को दिए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।