दिल्ली में कोहरे के चलते पांचवीं तक के स्कूल कल रहेंगे बंद

Fog, Delhi, School, Remain, Education Minister, Manish Sisodia

नई दिल्ली: दिल्ली में दो दिन से पॉल्यूशन का लेवल नॉर्मल से तीन गुना ज्यादा हो गया है। मंगलवार को भी राजधानी में स्मॉग देखा गया। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्राइमरी स्कूल (पांचवीं क्लास) को बुधवार को बंद रखने का आदेश दिया।

इसका एलान खुद डिप्टी सीएम और एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने किया। उन्होंने कहा पॉल्यूशन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अगर आगे स्कूल बंद रखने की जरूरत पड़ेगी तो विचार किया जाएगा।

इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने इसे लेकर मनीष सिसोदिया को लेटर लिखा था। इसमें सुबह के वक्त स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी पर रोक के साथ स्कूलों को फौरन बंद रखने की अपील की गई थी। बता दें कि स्मॉग धुएं और कोहरे का मिक्सचर होता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।