जमाल गांव के ढाणी ज्ञानदीप में 24 घंटे बिजली की हुई सप्लाई, ग्रामीणों ने समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल का किया गर्मजोशी से स्वागत

Jamal News
Jamal News:

पहले मिलती थी 8 घंटे सप्लाई, अब मीनू बैनीवाल के प्रयासों से स्थानीय लोगों को मिलेगी 24 घंटे बिजली सप्लाई

सिरसा/जमाल (सच कहूँ/भगत सिंह)। Jamal News: हरियाणा में सिरसा जिले में गांव जमाल के वार्ड नंबर 19 और 20 के ढाणी ज्ञानदीप में बिजली की समस्या हल होने पर ग्रामीणों ने शनिवार को समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ग्रामीणों को अब 24 घंटे बिजली सप्लाई मिलेगी। इससे पहले ग्रामीणों को 8 घंटे बिजली सप्लाई मिलती थी। Sirsa News

गौरतलब है कि ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर करीबन दो माह तक धरना दिया था। इसके बाद ग्रामीणों को समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली सप्लाई दिलाने के लिए आश्वासन दिया था।

गर्मजोशी से समाजसेवी कप्तान का किया स्वागत | Sirsa News

ढाणी ज्ञान दीप के ग्रामीणों ने समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने गांव राजकीय स्कूल में फूलों की बरसात की। इसी के साथ ही पटाखें छोड़कर समाजसेवी कप्तान का स्वागत किया। ग्रामीणों ने बताया कि ढाणी ज्ञानदीप में बिजली की लंबे समय से समस्या चल रही थी। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

बिजली की परेशानी से विद्यार्थी पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। अब बिजली की सप्लाई 24 घंटे मिलने से काफी फायदा मिलेगा। बिजली की समस्या हल करवाने के लिए समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने अह्म भूमिका निभाई। उन्होंने ही लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए विभाग द्वारा एस्टीमेट बनाकर सरकार के पास भेजने का कार्य किया।

हमेशा आपके साथ रहूंगा

समाजसेवी कप्तान बैनीवाल ने कहा कि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। ग्रामीणों की जो भी समस्या होगी। उस समस्या को हल करवाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीणों की समस्या प्रमुखता से हल करवाने का कार्य किया जा रहा है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here