सबूतों के अभाव में अब बच नहीं पाएंगे दरिंदे

Due, Absence, Evidence, they, will, not be, Able, survive

सच कहूँ/अनिल कक्कड़

चंडीगढ़। देश की पहली ‘सखी सुरक्षा एडवांस्ड डीएनए लेबोरेट्री’ का उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने स्थानीय सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह देश की पहली ऐसी लेबोरेटरी है जहां फारेंसिक जांच रेप के मामलों में या सेक्सुअल हरासमेंट के केस में की जाएगी। मेनका गांधी ने सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में पहली डीएनए लेबोरेटरी के उद्घाटन पर कहा कि हैरानी की बात है कि कई बार रेप के आरोपी इसलिए छोड़ दिया जाते हैं, क्योंकि उनके खिलाफ पुख्ता एविडेंस नहीं मिलते जिसको लेकर अब पुलिस को रेप किट दी जाएगी।
जिसमें सारी जानकारियां दी जाएगी की रेप की डिजाइनिंग कैसे होती है, कौन-कौन से एविडेंस इकट्ठे करने हैं ताकि आरोपी फरार ना हो सके। इसके अलावा भी यह भी देखा गया है कि दुराचार के 16 हजार में से 13 हजार मामलों में इसलिए आरोपियों को सजा नहीं मिली, क्योंकि उनके खिलाफ सबूत ही नहीं मिल पाए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।